औरैया, नवम्बर 7 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जूम मीटिंग के दौरान सभी तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत चुनावों से जुड़ी वोटर लिस्ट के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने और आधार नंबर के अंतिम चार अंक वाले मतदाताओं की सूची में संशोधन का कार्य तेजी से किया जाए। प्रशिक्षित बीएलओ को सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए और अप्रशिक्षित बीएलओ की सूची तैयार कर उनके प्रशिक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल और सुपरवाइजर को बूथवार गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएं, जिससे काम में किसी भी प्रकार की देरी या भ्रम की स्थिति न बने। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक अधि...