गया, अक्टूबर 10 -- किसी सीट पर एनडीए तो किसी पर महागठबंधन से दावेदारों की बड़ी संख्या अतरी से जदयू से नए उम्मीदवार को टिकट मिलने की उम्मीद, हम भी सीट शेयरिंग में लगाए बैठा है टिकट की उम्मीद अतरी में 2020 का चुनाव जदयू की मनोरमा देवी हार गई थी चुनाव, बाद में बेलागंज से जीतीं टिकारी, वजीरगंज में महागठबंधन से कई दावेदार - टिकारी और वजीरगंज और गया टाउन से कांग्रेस से कई दावेदार, तीनों पर सीट पर मिली थी हार गया जी, प्रधान संवाददाता पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि सीट फाइनल नहीं होने से दलों के प्रत्याशियों को सिंबल नहीं मिला है। वहीं दूसरे चरण में गया में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। गया जिले की दस विधानसभा में कई सीट ऐसी हैं जिसपर कई दावेदार मैदान में है...