विशेष संवाददता, जुलाई 2 -- पार्टी में बगावती सुरों के बीच अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फूट डालने की कोशिशों में जुटे लोगों को आगाह किया है। बुधवार को रवींद्रालय में डॉ. सोनेलाल पटेल के जयंती समारोह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय के लिए अडिग है। हम किसी भी षड्यंत्र से डरने वाले नहीं हैं। जयंती समारोह 'जन स्वाभिमान दिवस' के तौर पर मनाया गया। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना था कि जातिगत जनगणना हो। पार्टी ने भी अपनी स्थापना के समय से ही इसका समर्थन किया। केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाकर सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र के सपने को साकार किया है। जातिगत जनगणना समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने वाला कदम है। पार्टी में विघटन पैदा करने वालों से उन्होंने कार्...