बलिया, अक्टूबर 5 -- बलिया, संवाददाता। शताब्दी वर्ष पर संघ की ओर से आयोजित सात कार्यक्रमों में से पहला 'विजयादशमी उत्सव के तहत शनिवार की सुबह नगर के हरपुर आवास विकास स्थित दयानन्द बस्ती के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में घोष दल के साथ पथ संचलन किया। स्वयं सेवक उत्सव वाटिका के परिसर में एकत्रित हुए। वहां से संचलन प्रारंभ हुआ। एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, डाक घर, टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, स्टेडियम होते हुए वापस उत्सव वाटिका पहुंचा। संचलन से पहले मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक रमेश और नगर संघ चालक परमेश्वरनश्री ने मां दुर्गा और भगवान राम का पूजन किया। डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार तथा गुरुजी के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद संघ का ध्वज लगाया गया। प्रांत प्रचारक ने कहा कि संघ की शाखा समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए शक्ति प्रदान करने...