गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के संचालन को लेकर अहम खबर है। अब किसी कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 10 से कम होती है तो वह पाठ्यक्रम बंद हो जाएगा। राजभवन ने इसे लेकर सभी राज्य विश्वविद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसे लागू करने के लिए एक महीने की समय सीमा भी तय की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 (एनईपी) लागू होने के बाद राज्य विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में सेल्फ फाइनेंस मोड में रोजागरपरक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनमें कई पाठ्यक्रमों का छात्रों के बीच जबर्दस्त क्रेज है तो कई शुरुआती दौर से ही हाशिए पर खड़े हैं। इन पाठ्यक्रमों को बंद करने की जटिल प्रक्रिया और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए विश्वविद्यालय इन्हें संचालित कर र...