पाकुड़, सितम्बर 15 -- प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी ग्राम प्रधानों के साथ मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को ऑफलाइन लगान वसूली, सरकारी जमीन की रक्षा करने तथा राजस्व संबंधी मामले को लेकर विशेष जानकारी दी गई। सीओ ने ग्राम प्रधानों को बताया कि गांव में किसी प्रकार की विवाद की घटना होती है तो गांव के ही गणमान्य लोगों के समक्ष बैठक कर विवाद को सुलझाने का काम करेंगे। अगर विवाद का समझौता नहीं होने पर स्थानीय प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जितने भी प्रवासी मजदूर दूसरे राज्य में मजदूरी करने जाते हैं। उन सभी मजदूरों का रजिस्टर में नाम पता अंकित कर इसकी सूची बनाकर रखें। बताया कि अगर गांव में किसी भी अनजान एवं बाहरी व्यक्ति प्रवेश करता ह...