बरेली, अगस्त 11 -- भुता। भुता-बीसलपुर हाईवे पर किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हालांकि घायल अवस्था में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा था लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। भुता थाना क्षेत्र के गांव अहिरोला में रहने वाले जितेंद्र (30) गंगापुर दवा लेने जा रहे थे। अहिरोला गांव के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजा। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...