भभुआ, दिसम्बर 2 -- वार्डों में पीएचईडी ने दो व पंचायतों ने स्थापित की है एक पानी टंकी अब नल-जल योजना पीएचईडी के जिम्मे, गर्मी में होती है दिक्कत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न गांवों में सात निश्चय योजना के तहत कुछ वार्डों में एक और कुछ में दो सिंटेक्स टंकी लगाई गई है। प्रखंड की रामगढ़, सरैयां, टोड़ी, जैतपुर कला आदि पंचायतों के अधिकतर गांव पहाड़ की तलहटी में बसे हैं, जहां गर्मी के मौसम में भू-जल स्तर खिसकने से चापाकल भी पानी उगलना बंद कर देते हैं। ऐसी स्थिति में उक्त पंचायतों के गांव में गर्मी में पेयजल की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इन पंचायतों के गांव में लोगों को पीने वाला पानी से लेकर मवेशियों को भी पानी पिलाने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसी स्थिति में एक समान आबादी वाले वार्डों में एक सिंटेक्स की टंकी...