नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- मध्य प्रदेश के दतिया जिले की इंदरगढ़ तहसील में शनिवार को बाबा साहब आंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने संविधान बचाओ महारैली का आयोजन किया। जिसमें भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण सहित तमाम पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए पुलिस के 2000 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे, इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी भी की गई। इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के नेता ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। यह आयोजन उस वक्त हुआ जब ग्वालियर-चंबल अंचल में संविधान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। ग्वालियर के बाद आज दत...