नई दिल्ली, जून 30 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका मिल गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री पद पर कौन रहेगा.. कौन नहीं इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि यह फैसला कांग्रेस का आलाकमान तय करेगा। अब इस बयान पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा की तरफ से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस का आलाकमान कौन है या क्या है इसका किसी को पता नहीं है, लेकिन महसूस होता है.. यह किसी भूत की तरह है। कर्नाटक में चल रही कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री पद के सवालों को लेकर लगातार असहज नजर आती है। खासतौर पर तब जब सरकार में शामिल कोई विधायक उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री पद पर देखने की अपनी इच्छा जता देता है या फिर दावा कर देता है। लगातार बढ़ती असमंज...