नई दिल्ली, जून 22 -- ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शनिवार को कहा कि ईरान इजरायल के साथ चल रही लड़ाई के बीच किसी भी हाल में परमाणु गतिविधि नहीं रोकेगा। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पेजेशकियन ने कहा कि हम शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के क्षेत्र में विश्वास बनाने के लिए चर्चा और सहयोग करने को तैयार हैं, हालांकि, हम किसी भी परिस्थिति में परमाणु गतिविधियों को रोकने के लिए सहमत नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...