जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- एसडीएम ने 101 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से पूछा स्पष्टीकरण गबन करने वाले तीन डीलरों पर एमओ के माध्यम से कराई गई है संबंधित थाने में केस अरवल निज संवाददाता। जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकान की व्यवस्था ठीक करने एवं लाभुकों को सही तरीके से राशन मिले इसको लेकर कटिबद्ध दिख रहे हैं। सितंबर माह में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों के द्वारा जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई दुकानों में अनियमिता पाई गई है। कई दुकान बंद पाए गए या तो दुकान के आगे निर्धारित सूची नहीं रहने के कारण अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने जिले के 101 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से स्पष्टीकरण किया है। वहीं गबन करने वाले तीन डीलरों पर केस दर्ज करने को लेकर संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदा...