चाईबासा, अगस्त 12 -- मझगांव, संवाददाता। मझगांव प्रखंड के पीएमश्री उच्च विद्यालय तरतरिया परिसर में सोमवार को साइकिल वितरण कार्याक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मझगांव विधायक निरल पूर्ति व विशिष्ट अतिथि प्रमुख सरस्वती चातार, जिप सदस्य पूनम जेराई, लंकेश्वर तामसोय, बीडीओ विजय रंजन तिर्की, सीओ विजय हेमराज खलखो, बीईईओ देवशंकर महापात्रा, झामुमो प्रखंड राजेश पिंगुवा सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान उच्च विद्यालय तरतरिया,मध्य विद्यालय ईचापी, मध्य विद्यालय कुदाहातु, मध्य विद्यालय देवधर, मध्य विद्यालय मांगापाट, मध्य विद्यालय लोवाहातु सहित अन्य विद्यालय के 230 छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान निरल पूर्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि शिक्षा किसी भी हालत में रुकनी नह...