मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। बूथ निर्धारण व मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों के खिलाफ समय रहते आपत्तियां दर्ज कराएं और किसी भी स्तर पर वोट की चोरी की कोशिशों को सफल न होने दें। ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहीं। वह शनिवार को आयोजित मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम के फार्म हाउस पर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदीप नरवाल ने सभी जनपदीय कोआर्डिनेटरों से बंद कमरे में अलग-अलग वार्ता कर बीएलए नियुक्तियों की प्रगति का विस्तृत ब्यौरा लिया और उनसे नियुक्ति संबंधी सूचियां भी प्राप्त कीं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रत्येक बूथ पर बीएलए की तैनाती समय पर और सही तरीके से पूरी हो। इस दौरान क...