श्रावस्ती, मार्च 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक की ओर से कार्यालय स्टाफ व शाखा प्रभारियों के साथ जरूरी बैठक की गई। बैठक में सभी शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। बैठक का आयोजन सोमवार को पुलिस कार्यालय में किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने राजपत्रित अधिकारियों व सभी शाखा प्रभारियों के कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी का कुशलक्षेम जाना और उनके कार्यों की समीक्षा की। लंबित प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, सम्मन तामील व अन्य जांचों की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जनता की शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी व समय से निस्तारण करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स...