गिरडीह, अक्टूबर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को विशेष केंद्रीय सहायता, डीएमएफटी व अनटाइड फंड से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने अभी तक चयनित योजनाओं के साथ उनकी कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूर्ण कराएं, ताकि सारे कार्यो का जिला स्तर से निरीक्षण किया जा सके। अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुल पुलिया को प्राथमिकता के साथ कार्य करने का टास्क दिया। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ करें। विशे...