देवघर, मार्च 14 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार के नेतृत्व में बुधवार रात्रि बेला में देवघर व जसीडीह थाना अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों का औचक-निरीक्षण कर अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी की गई। उसमें बिना चालान 4 बालू लदे ट्रैक्टर और 1 गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा जानकारी दी गई रात्रि समय में विभिन्न बालू घाटों में जांच के क्रम में पाया गया कि सभी के पास बालू उठाव से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीं मिला है। इन सभी लोगो के विरूद्ध खनन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताते चलें कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जिला खनन पदाधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधि...