हरिद्वार, जून 11 -- भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने बुधवार को कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने किसानों का भला नहीं किया। केवल भोले भाले किसानों को ठगा है। अब किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यह बातें उन्होंने अलकनंदा मैदान पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन तथा चिंतन शिविर के दूसरे दिन कही। उन्होंने कहा कि फसलों का उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज के जाल में फंसे किसानों की दशा सुधारने के लिए केंद्र और राज्यों में किसान हितैषी सरकारों का होना जरूरी है। इसके लिए भाकियू अंबावता ने अभियान शुरू कर दिया है। प्रत्येक पदाधिकारी को संगठन से पांच सौ किसान जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। आगामी चुनावों के बाद यूपी सहित तमाम राज्यों और केंद्र में किसानों का हित सोचने वाली सरकार का गठन होग...