रामगढ़, अप्रैल 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामगढ़ के बैनरतले बुधवार को सन 1857 आजादी के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस बडे ही धूम धाम मनाया गया। नई सराय चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद क्षत्रिय धर्मशाला के सभागार में मंचासीन अतिथियों और सभागार में उपस्थित जनसमूह को समारोह की अध्यक्षता कर रहे बिनय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सच में बाबू वीर कुंवर सिंह बड़े वीर मर्दाना थे। 1857 की लड़ाई में उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। आजादी में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है। वीर योद्धाओं के बताए मार्ग का अनुशरण करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम...