गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे दुन्दुरिया स्थित माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को विश्वकर्मा समाज का वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, सचिव विनोद विश्वकर्मा और संरक्षक अजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण आधार है। जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक विकास की कल्पना अधूरी रहेगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान दें,क्योंकि नशा समाज की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा है। साथ ही उन्होंने अन्य समाजों से प्रेरणा लेकर अपने समाज को आगे बढ़ा...