दुमका, जनवरी 9 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना परिसर में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंक अधिकारियों एवं सीएसपी संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने की। बैठक के दौरान हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बैंकिंग सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिक नकद लेन-देन की स्थिति में गुप्त रूप से पुलिस को पूर्व सूचना देना अनिवार्य है। वहीं बैंक एवं उसके आसपास बेवजह चहल-पहल करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत थाना को सूचना देने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी बैंक एवं सीएसपी संचालक यदि सामूहिक रूप से सतर्क...