देहरादून, नवम्बर 10 -- हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। कुल 72 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 31 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देशों के भेजा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं का तुरंत और पारदर्शी समाधान करना है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई में अतिक्रमण, भूमि विवाद, राजस्व, विद्युत, सड़क और स्वच्छता से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें...