शामली, मई 8 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। देर रात जहां भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में गोलाबारी करते हुए आतंकी स्थानों को नेस्तोनाबूद कर दिया है। वही गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के डीजीपी के आदेश पर बुधवार को शामली पुलिस ने नई रिजर्व पुलिस लाइन्स शामली के परेड ग्राउण्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें संभावित युद्ध को देखते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आम नागरिकों, छात्रों और सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की जानकारी भी दी गई। वर्ष 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध के चलते मॉक ड्रिल कराई गई थी। उस समय तो बेहतर टैक्नोलोजी थी और न ही सोशल मीडिया का जमाना था। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिसकर्मियों को माईक से ऐलान...