हाथरस, दिसम्बर 23 -- किसी भी वकील के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय- शिव किशोर गौड -(A) किसी भी वकील के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय- शिव किशोर गौड सादाबाद। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ मंगलवार को अचानक सादाबाद बाह्य न्यायालय परिसर में पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने आगामी यूपी बार काउंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने वकीलों की राय जानी और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि बार काउंसिल उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में किसी भी वकील के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और हर मुद्दे पर बार काउंसिल मजबूती से उनके साथ खड़ी रहेगी। शिवकिशोर गौ...