जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- जहानाबाद, निज संवाददाता बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि संगठन के विस्तार को लेकर पार्टी के संरक्षक और उनके जीतन राम मांझी को उनकी इच्छाएं स्वाभाविक हैं, लेकिन किसी भी मुद्दे को पार्टी के उचित मंच पर ही रखा जाना चाहिए। मीडिया के माध्यम से ऐसे विषयों को उठाने से परहेज करना बेहतर होगा। दरअसल एक दिन पूर्व जहानाबाद दौरे के दौरान जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर अपनी राय सार्वजनिक रूप से रखी थी। जिसमें कहा था कि संतोष सुमन अपनी बात को नहीं रख पाते हैं। लोक सभा चुनाव के दौरान राजसभा की एक सीट देने का आश्वासन दिया गया था। इसलिए उन्हे भी मांग करनी चाहिए। जहानाबाद में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री संतोष सुमन ने सरकार क...