बरेली, सितम्बर 8 -- आंवला। कस्बा स्थित कैंप आवास में प्रेसवार्ता करते हुए पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मोदी जी की मां गैर राजनैतिक महिला रहीं, उनका जीवन त्याग और तप से भरा रहा है। फिर भी विपक्ष ने उन्हें अपमानित करने का काम किया है। देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को इस मामले को लेकर जागरूक करने के लिए 17 सितंबर को महतारी वंदन यात्रा शुरू की जाएगी, जो 50 गांवों में सभाएं करेगी। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का 75वें जन्मदिन पर सीनियर सीटीजन की मिनी मैराथन कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नए स्लैब से जनता को राहत मिलने वाली है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...