गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर। आगामी त्योहारों को लेकर जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में हुई। इसमें सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए आपसी भाई चारे से त्योहार मे मिल जुल कर मनाएं। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार भ्रामक सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। पण्डाल समिति अपने-अपने आंतरिक व्यवस्थाएं पूर्व में सुनिश्चित कर लें। पण्डाल के सजावट के दौरान अत्यन्त ज्वलनशील वस्तुओ का प्रयोग न किया जाये। पण्डाल मे प्रवेश व निकास में उचित स्थान रहे। सड़क के किनारे पण्डाल न लगाया जाये तथा पण्डाल में रेत, पा...