पटना, मई 29 -- बिहार में इस वक्त लालू प्रसाद यादव एंड फैमिली काफी चर्चा में है। तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप पर अब तक कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं और ऐश्वर्या के साथ उनके तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इस बीच तेज प्रताप यादव की तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें वो अनुष्का के साथ अपना इजहार-ए-इश्क करते नजर आ रहे हैं। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह उनके परिवार और पार्टी का आंतरिक मामला है। इसमें किसी को कोई पक्ष रखने की आवश्यकता नहीं है। मैं मानता हूं कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय ना हो। यह भी पढ़ें- तेज प्रताप का नहीं हुआ तलाक, दूसर...