सिमडेगा, सितम्बर 13 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कस्तुरबा विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा की महत्ता को बताते हुए कहा कि अभिभावको को विशेष रूप से जागरूक होने की अपील की। मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी बच्चों का पहला पाठशाला उसका अपना घर होता है। सभी बच्चे घर में ही सबसे पहले सीखते हैं। इसीलिए घर के माहौल को अच्छा बना कर रखने की बात कही। उन्होंने अनुशासन पर विशेष महत्व देते हुए बताया कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी होता है। इसीलिए खुद भी अनुशासित रहे और बच्चों को भी अनुशासित रखें। विधायक ने कहा कि सरकार सभी विद्यालयों की स्थिति सुधार रही है। इंफ्...