बिजनौर, नवम्बर 14 -- कुमकुम गार्डन, नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन भानू का कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार और संगठित होकर किसान हित में संघर्ष करने पर बल दिया। कुमकुम गार्डन में भारतीय किसान यूनियन भानू का सम्मेलन आयोजित हुआ। युवा जिला अध्यक्ष अचल शर्मा ने जिलाध्यक्ष इकबाल राइन का स्वागत किया। कहा कि किसी भी प्रकार की घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी चीनी मिलों को अपने तोल लिपिकों को सख्त निर्देश देने और कांटे सही रखने की चेतावनी दी गई। यूनियन द्वारा समय-समय पर मिलों के कांटों की शुद्धता की जांच अभियान भी चलाया जाएगा। क्षेत्र में अवैध खनन, बिना परमिट बागों की कटान तथा कॉलोनाइजरों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह, मुख्य जिला प्रभारी पु...