अररिया, मई 16 -- सेमिनार में 14 जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को दिये निर्देश सीमा पर तस्करी चिंता का विषय, तस्करी से अपराध बढ़ा और कम हुआ राजस्व: गृहमंत्री जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिध। नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक कोशी प्रदेश के दौरे पर विराटनगर आये। यहां उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ बैठक कर तस्करी रोकने का सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कोशी प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती तस्करी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी किये। बुधवार को विराटनगर के एक होटल में सेमिनार के उद्घाटन के बाद 14 जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को तस्करी पर तत्काल नियंत्रण करने का निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि तस्करी पर नियंत्रण के लिए 30 दिन के भीतर कार्रवाई की जाए। गृह ...