गिरडीह, नवम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय सह समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित पूर्व बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा कर लंबित कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल और सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कोई मसला अधिक दिनों तक लंबित न रहे, इसका विशेष ध्यान दें। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए किसी को भी समस्याओं का सामना न करने पड़े। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत मिली। कहा गया कि अधिकारी स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए समय पर इसे पूर्ण करें। स्वास्थ्य विभाग से पीएचसी, सीएचसी, हेल्थ सब सेंटर, भू अर्जन, एनएचए...