सहारनपुर, जून 3 -- बर्ड-फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) से बचाव, सतर्कता और आवश्यक तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को किसी भी पक्षी की असामान्य मौत पर ई-मेल के माध्यम से निदेशक रोग नियंत्रण, प्रमुख सचिव पशुधन विभाग और जिला प्रशासन को जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएफओ शुभम सिंह ने निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग के अधिकारी कुक्कुट पालकों से सतत संपर्क में रहें और किसी भी पक्षी की असामान्य मृत्यु की स्थिति में तुरंत सूचना दें। विशेष रूप से अधिक पोल्ट्री यूनिट वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग और वन विभाग के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है, ताकि वन क्षेत्रों में किसी भी प्रजाति के पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु ...