वाराणसी, जून 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गंगा दशहरा और ईद-उल-अजहा (बकरीद) सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को यातायात पुलिस सभागार में हुई। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और डीएम सत्येन्द्र कुमार ने समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही समिति के सदस्यों से सुरक्षा और अन्य व्यवस्था के बाबत जरूरी सतर्कता बरतने की अपील की। डीएम ने कहा कि जनपद में कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि जनपद के सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें हो चुकीं हैं। शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर मिले तो तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित करें। उन्होंने पुलिस अफसरों को शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के चिह्नि...