ललितपुर, जनवरी 29 -- ललितपुर। बुधवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए यूनिफाइड एवं न्यू पेंशन स्कीम का विरोध जताया है। उन्होंने पुरानी पेंशन का समर्थन करते हुए इसको बहाल किए जाने के लिए मांग उठाई। उनके मुताबिक पुरानी पेंशन ही कर्मचारियों के बुढ़ापे का बड़ा सहारा है। आल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में एनपीएस एवं यूपीएस का विरोध लगातार चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बीआरसी बार पर शिक्षक और कर्मचारियों ने यूपीएस लिखे कागज को जलाकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का सांकेतिक विरोध किया एवं नारेबाजी की। इस मौके पर अटेवा जिला महामंत्री रामेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि एनपीएस एवं यूपीएस हमें किसी भी हाल में मंजूर नहीं है। पुरानी पेंशन ही शिक्षक व कर्मचारियों के ...