सहारनपुर, मई 31 -- सहारनपुर। अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि विवेचनाधीन मुकदमों की कार्यवाही में तेजी लाएं। लापरवाही पर विवेचना अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीलामी संबंधी कार्यवाही को समयबद्धता के साथ पूरा करें। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने स्तर से बिना नंबर प्लेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की जानकारी अगली बैठक में उपलब्ध कराने के साथ ही तत्काल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि पकडे गये ओवरलोड वाहनों की जार...