बेगुसराय, फरवरी 23 -- बखरी, निज संवाददाता। राजद के नगर व ग्रामीण इकाई की संयुक्त बैठक हुई जिसमें वर्ष 2025-28 के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजद की विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर ने किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने प्रखंड से लेकर पंचायत तक सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया है। कार्यक्रम में विधान पार्षद डॉ. ठाकुर ने कहा कि किसी भी दल के लिए उसकी रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं, हमारे दल में जितना भी निष्ठावान व ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं। वे इस दल के लिए बहुत बड़े पिलर का काम करते हैं। कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना किसी सरकार का गठन तथा बेहतर बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 17 माह के अल्प कार्यकाल में युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। चार लाख शिक्...