रांची, सितम्बर 13 -- रनिया, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा पर्व को लेकर रनिया थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने की। इस बैठक में रनिया, कर्रा, मरचा एवं अम्बापखना के पूजा समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, क्षेत्र के बुद्धिजीवी और गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार भी पूरे थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण, हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उपस्थित सदस्यों से कहा गया कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों से अपील की कि वे निरंतर प्रशासन से संपर्क बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोक...