रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) से प्रायोजित- सामाजिक विज्ञानों में मात्रात्मक एवं गुणात्मक शोध विधियां, विषय पर चल रहे दो-सप्ताह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में मंगलवार को चार सत्रों में विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए। प्रथम सत्र के विशिष्ट वक्ता जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (एक्सआईएसएस) , के ग्रामीण प्रबंधन विभाग के प्राध्यापक डॉ निरंजन साहू ने- सामाजिक विज्ञान अनुसंधान: महत्त्व, दायरा और प्रक्रिया, विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी ठोस शोध की नींव उसके दार्शनिक आधार पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि एक शोधकर्ता के पास तीसरी आंख होनी चाहिए और सामान्य रूप से दिखाई देनेवाली बातों के परे जाकर गह...