जहानाबाद, जुलाई 17 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की रोहाई पंचायत मुख्यालय में पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी शामिल हुए। मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है। ऐसे में किसी भी गांव में जल जमाव की समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं जल जमाव की समस्या होती है तो उसका समाधान निश्चित रूप से करें। किसी भी रूप में पंचायत के निवासियों को कोई कष्ट नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। वर्षा ऋतु में साफ सफाई नहीं होने के कारण कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। ऐसे में साफ सफाई होना बहुत आवश्यक है। इन्होंने सभी स्वच्छता कर्मियों को प्रतिदिन निर्धारित क...