पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण विषय एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बीसलपुर डिग्री कालेज में मिश शक्ति अभियान पर आयोजित गोष्ठी में डा. दरख्शा, डॉ पूर्णिमा भारद्वाज ने विचार व्यक्त किए। कहा कि आज महिलाए किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। महिलाओं को अपनी शक्ति का सही से इस्तेमाल करना चाहिए। सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में बालक उत्पीड़न पर आधारित पुरस्कृत लघु फिल्म खुशी दिखाई गई। कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ चन्द्रप्रभा गंगवार के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...