गाजीपुर, सितम्बर 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को जिले में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह सीधे महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज और अस्पताल में पहुंचे। कालेज में बने छात्रावास में हादसों के मद्देनजर बचाव के लिए इंतजाम करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अस्पताल में पर्ची काउंटर पर भीड़ देख और गर्मी को देख प्राचार्य को फटकार लगाई। काउंटर की संख्या बढ़ाने और हॉल में वेंटिलेशन की सुविधा और बेहतर करने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी वार्ड, पर्ची काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इलाज कराने पहुंचे लोगों से बात करके मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि किसी भी कीमत ...