गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा। स्थानीय चिरौंजिया मोड स्थित राधिका नेत्रालय के संचालक डॉ सुशील ने बताया कि हमें अपनी आंखों के मामले में जरा भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। खासकर इस बदलते मौसम में आंखों में जलन, लाल होना, खुजली होना और सोकर उठने पर आंखों की पलकों का आपस में सट जाने की समस्या हो सकता है। ऐसे में आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉ सुशील नें बताया कि आम धारणा है कि मोतियाबिंद की शिकायत 50 साल के बाद होती है लेकिन मोतियाबिंद किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपने चपेट में ले सकता है। आंखों में चोट लगने से, गलत दवा का इस्तेमाल करने, देर तक मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन की लाईट में देखने, नींद की कमी होने से मोतियाबिंद हो सकता है। ऐसा होने पर बिना देर किये डॉक्टर से संपर्क करना लाभदायक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...