पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आयरन एक सूक्ष्म पोषक तत्व है, जो शरीर में विशेष तत्व हीमोग्लोबिन के निर्माण में योगदान देता है। आहार में आयरन की कमी के कारण रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा घट जाती है। जिससे शरीर के विभिन्न अंगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है। ऐसी स्थिति को रक्त अल्पता या अनीमिया कहते हैं। अनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को प्रभावित करता है। इससे सुरक्षा के लिए समय पर अनीमिया ग्रसित व्यक्ति की समय पर पहचान करते हुए आवश्यक उपचार उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्रमुखता में शामिल हैं। इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा आपसी समन्यवय स्थापना करते हुए अनीमिया ग्रसित व्यक्ति की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराने से संबंधित व्यक्ति अनीमिया से स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकेंगे। ...