बागेश्वर, मई 21 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मानसून की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने संसाधनों को चुस्त-दुरुस्त रखने और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग पूरी तरह से तैयार रहें। जिलाधिकारी ने आपदा संभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में मानसून से पहले ही खाद्यान्न, दवाएं, गैस, डीजल और पेट्रोल का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में सड़क, विद्युत और पेयजल बाधित होने पर रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए, ताकि यात्रियों और जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...