गोंडा, सितम्बर 13 -- वजीरगंज। थाना परिसर में नवागत प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने क्षेत्रीय गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि व्यवस्था संचालन में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने वर्तमान में ड्रोन व घटनाओं को लेकर उड़ रही अफवाहों से सभी को सचेत करते हुए कहा कि पुलिस हर कदम आपके साथ है। किसी भी संदिग्ध घटना को लेकर पुलिस को सूचना दें। बैठक में इंस्पेक्टर क्राइम राधेश्याम यादव, एसएसआई वेद राम यादव, चौकी प्रभारी राम प्रकाश चन्द्र, उप निरीक्षक राम दरश यादव, उमाशंकर, प्रधान इलियास, विनोद मिश्रा, मदन सिंह, भानु तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, बलकरन सिंह, हरीश तिवारी, आशुतोष ओझा, एहसान अहमद, ऐजाज खा, अजीत पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...