शाहजहांपुर, मई 9 -- शहजहांपुर,संवाददाता। लायंस क्लब सहेली द्वारा कैंसर विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि होम्योपैथिक डॉक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता मोहन ने महिलाओं को जागरूक किया। क्लब की अध्यक्ष पदमा गुप्ता ने बताया कि, उनकी टीम समाज सेवा को लेकर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करती रहती है। वहीं मुख्य अतिथि डॉ़ संगीता मोहन ने किसी भी बीमारी को कम नहीं समझना चाहिए, स्त्रियों में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे जागरूक किया। सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचाव करें इसके बारे जागरूक किया। डॉ़ संगीता मोहन ने बताया कि, आज जिन महिलाओं को उन्होंने जागरूक किया है उनसे अपील की है कि वह अपने आस पास के लोगो़ को बीमारी से बचने के उपायों के बारे जागरूक करें। इस दौरान क्लब की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत मे क्ल...