अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या,संवाददाता। रोजगार दो,सामाजिक न्याय दो,पदयात्रा बुधवार को आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरयू तट से संगम तक पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा की शुरुआत अयोध्या में नया घाट स्थित सरयू तट पर मां सरयू की आरती से हुई। यहां संजय सिंह ने प्रख्यात समाजवादी चिंतक और अपने राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर का आशीर्वाद लेते हुए रोजगार और सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया। सरयू तट से आप सांसद संजय सिंह ने पैदल चलकर बड़ी देवकाली तिराहा पहुंचकर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उप्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पेपर लीक और युवाओं के शोषण का केंद्र बन गया है। सरकार भर्तियां नहीं निकाल रही है। नौजवान रोजगार मांगता है तो सरकार पुलिस से प...