धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता राजकीय पॉलीटेक्निक, निरसा, धनबाद में नामांकन मामले में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय करने की साजिश करते हैं। ऐसे लोगों को स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि जब तक ढुलू महतो है, धनबाद के किसी भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। ऐसे तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि शिक्षा और अवसर हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। यह सरकार और संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि उन्हें समय पर और पारदर्शी व्यवस्था मिले। छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी अतिरिक्त तिथि में नामांकन की प्रक्रिया अवश्य पूरी करें और अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ें। सांसद ने कहा ...