रायबरेली, मई 17 -- रायबरेली, संवाददाता। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तहत आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। जबकि एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है। एक के नामांकन पत्र को लेकर पूरे दिन माथा पच्ची होती रही लेकिन निर्णय नहीं आ सका। वहीं एल्डर्स कमेटी आज प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। शुक्रवार को दीवानी कचेहरी परिसर में चल रहे सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच के साथ नामांकन पत्रों की वापसी होनी थी। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उपाध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी मधुरेश वैश्य का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। मानकों के अनुरूप नामांकन पत्र न होने के कारण नामांकन पत्र खारिज किया गया है। वहीं संयुक्त मंत्री पद के एक नामांकन को लेकर पूरे दिन माथा पच्ची ह...